Surprise Me!

MSCB Scam: Sharad Pawar बोले- पुलिस कमिश्नर ने किया अनुरोध, अभी नहीं जा रहा ED ऑफिस | Quint Hindi

2019-09-27 277 Dailymotion

हाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले मामले में ED ऑफिस जाने के अपने रुख पर अड़े NCP चीफ शरद पवार ने अपना फैसला बदल लिया है. इस बारे में पवार ने 27 सितंबर को बताया, ''मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट सीपी आज मुझसे मिले और उन्होंने अनुरोध किया कि मैं ED ऑफिस ना जाऊं, ताकि कानून व्यवस्था काबू में रहे.''<br /><br />बता दें कि पवार ने कहा था कि वह 27 सितंबर को ED ऑफिस जाएंगे. हालांकि ED ने उनसे कहा कि फिलहाल उन्हें आने की जरूरत नहीं है.<br /><br />इस बारे में NCP नेता नवाब मलिक ने बताया था,<br /><br />‘’ED ने एक ई-मेल भेजा, जिसमें कहा गया है कि शरद पवार को आज उसके ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. जब जरूरत होगी, ED उन्हें बुला लेगी. मगर शरद पवार ED ऑफिस जाने के अपने रुख पर कायम हैं.’’<br /><br />पूरी स्टोरी पढ़ें: http://bit.ly/2nNeAR5

Buy Now on CodeCanyon